Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

World Wide

 

RBI flashes red signal at MLM companies

Mumbai The operations of shady multi-level marketing (MLM) companies — which operate what are popularly known as pyramid or ponzi schemes — have come under the regulatory scanner with shady MLM companies mushrooming across the country and duping investors. Many firms posing as MLM agencies for consumer goods and services have been actually mobilising large amounts of deposits from the public with promises of ridiculous returns of 120 per cent and repayment of prinicipal within a year.

In a circular, the Reserve Bank of India has alerted banks that in cases where accounts have already been opened in the names of the marketing agencies, retail traders and investment firms, the banks should undertake quick reviews. “Wherever large number of cheque books has been issued to such firms, the relative decision may be reviewed,” it said.
With many MLM companies recently using the banking technology to dupe investors, the RBI said, “banks should be careful in opening accounts of the marketing/trading agencies etc. Especially, strict compliance with KYC (know your customer) and AML (anti-money laundering) guidelines issued by the RBI should be ensured in the matter.”
The banking regulator also named seven MLM companies (Fine India Sales Pvt Ltd, Lakshya Levels Marketing, Eve Industries, Trident Advertising & Trade Links Pvt. Ltd, Super Life Link Distributors, Lue Brain Education Society and Manya Mantra Marketing). “These firms and their agents had reportedly promised very high returns on deposits and lured common people to part with funds in the name of certain investment/deposit schemes,” the RBI said

__________________________________

100 कंपनियां, 1 साल, 7000 करोड़ का खेल

इंदौर। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक फोटोकॉपी दुकान का संचालक या टी-स्टॉल वाला ऐसी कंपनी का डायरेक्टर हो, जो बड़े बिजनेस ग्रुप को करोड़ों का लोन देता हो। नहीं ना.. लेकिन यह हकीकत है। इंदौर में 35 से अधिक ऐसी फर्जी कंपनियां ट्रेस हुई हैं जो सिर्फ कागजों पर है लेकिन उनके द्वारा बैंक ट्रांजेक्शन करोड़ों में किया गया है।
आयकर विभाग की हालिया गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक मप्र-छग में पिछले एक साल में सौ कंपनियों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने सात हजार करोड़ से अधिक रुपए को ब्लैक मनी से व्हाइट में बदल दिया है। ये कंपनियां बड़े ग्रुप की काली कमाई को कैश में लेकर उन्हें लोन या शेयर कैपिटल के रूप में चेक से लौटा रही हैं। ये आंकड़े असेसमेंट में पकड़े गए हैं। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इनसे कई गुना अधिक मामलों में तो फर्जी कंपनी की पड़ताल ही नहीं हो पाती।

2% कमीशन का खेल : यदि किसी रियल इस्टेट ग्रुप को अपनी सौ करोड़ की काली कमाई बिना आयकर चुकाए वैध करनी है तो वे शहर में फायनेंस, इन्वेस्टमेंट,मार्केटिंग के नाम पर चल रहे ग्रुप ऑफ कंपनीज से संपर्क करते हैं। कर्ताधर्ताओं के पास बड़ी संख्या में कागजी कंपनी और उनके बैंक अकाउंट होते हैं।

इन कंपनियों में डायरेक्टर ड्रायवर,चौकीदार जैसे लोगों को बनाकर उन्हें लिस्टेड करा लिया जाता है। रियल इस्टेट ग्रुप से सौ करोड़ रुपए कैश में लेकर कई कागजी कंपनियों के माध्यम से उतनी कीमत के कई अकाउंट पेयी चैक रियल इस्टेट ग्रुप को दे दिए जाते है। यह चैक रियल इस्टेट ग्रुप खाते के माध्यम से कैश करा लेता है। बुक्स ऑफ अकाउंट में इसकी इंट्री लोन के रुप में दर्शायी जाती है जिससे उस पर आयकर की देनदारी नहीं  होती। कमीशन के रूप में रियल इस्टेट को दो करोड़ रुपए कर्ताधर्ताओं को देने पड़ते है लेकिन उनके आयकर के तीस करोड़ रुपए बच जाते है। यह खेल फर्जी कंपनियों के शेयर में उछाल के द्वारा भी किया जाता है।

चार शहरों में भी नहीं ढूंढ पाए दफ्तर
अग्रवाल कोल कॉपरेरेशन ने अपनी कमाई में शामिल हिंदुस्तान कॉन्टिनेंटल व ऑप्टीमेट टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज कंपनियों के शेयर केपिटल गेन से इनकम टैक्स में छूट मांगी। विभाग को शक होने पर दोनों कंपनियों को उनके दिए गए पते इंदौर, मंदसौर, मुंबई और जबलपुर में ढूंढा। न तो कंपनी मिली और न ही नोटिस की तामीली हुई। इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने आखिरकार यह माना कि दोनों की कंपनी बोगस है और कोल कॉरपोरेशन ने गलत ढंग से शेयर केपिटल गेन के माध्यम से खुद की ही काली कमाई को वैध करने का प्रयास किया है।

फर्जी कंपनियों पर लगाम लगेगी
-अब आईटीएटी के फैसलों को आधार बनाकर विभाग ऐसी फर्जी कंपनियों को बेनकाब करेगा जो काली कमाई को सफेद करने में जुटी है। लगातार ट्रेसिंग जारी है।
-सुरेंद्र मिश्रा,चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स

लुंकड़-खटोट ग्रुप का नाम आया
हाल ही में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) की अहम सुनवाई में इंदौर के लुंकड़ ग्रुप का नाम आयकर विभाग ने ऐसी ही इंट्री देने के रूप में रखा है। नर्मदा एक्सट्रेक्शन के मामले में लुंकड़ ग्रुप की जब्त कैश बुक के आधार पर विभाग ने दलील दी है कि ग्रुप ने नर्मदा एक्सट्रेक्शन से कैश लेकर लोन देने के रूप में उस पैसे को चेक के माध्यम से लौटाया है। लुंकड़ द्वारा नर्मदा, दरक, मेहताजी नामक कंपनियों से भी भारी मात्रा में कैश लेने के सबूत विभाग ने ट्रिब्यूनल के सामने रखे हैं।

ट्रिब्यूनल ने आयकर के पक्ष में फैसला देते हुए नर्मदा एक्सट्रेक्शन को अंतिम मौका दिया है कि वे लुंकड़ ग्रुप ऑफ कंपनीज के उन डायरेक्टर्स को विभाग के सामने पेश करे जिन्होंने लोन दिया है। एक मॉल संचालक के यहां हुए छापों में रमेशचंद खटोट की मनी पैनी फिन-कॉम और नीमा इन्वेस्टमेंट कंपनियों का नाम भी ऐसी ही इंट्री घुमाने में सामने आया था। रमेशचंद खटोट ने विभाग के सामने अपना कारनामा स्वीकार भी किया था।

No comments:

Post a Comment