Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Monday, March 5, 2012

BRIGHT FUTURE IN M.L.M



MLM को बचाओ नहीं तो कहीं के नहीं रहोगे

MLM को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानने वाले और MLM तथा अपनी डाउनलाइन के प्रति समर्पित सभी नेटवर्कर मित्रो को ''MLM  दर्पण'' का प्रणाम ! पिछले कई महीनो से हम सबके पास ऐसे प्रपोसल बार-बार आते रहे  है जिसमे कुछ हजारो रुपियो से जोइनिंग होती है और कुछ ऑनलाइन वर्क के बदले हर महीने या हर हफ्ते पैसा दिया जाता है|
 कुछ महीनो के बाद ऐसी कंपनीयो का हाल आप सभी देख भी चुके है इस तरह की सभी कंपनीयाँ पैसा बटोर के भाग जाती है दरअसल होता कुछ यू है की 4,5 बड़े-बड़े नेटवर्कर सर से सर जोड़कर करोडो रुपये एक झटके में कमाने का प्लान बनाते है की 1 साल तक हमें कंपनी को चलाना है और बाद में पैसा बटोर के भाग जाना है सारी सेट्टिंग होने के बाद एक साफ़ सुथरी छवि वाला व्यक्ति (जो नेटवर्कर न हो) को उसको CMD बना दिया जाता है  फिर पॉवर लेग तैयार करी जाती है और पुरे देश से नेटवर्करो को पॉवर लेग का लालच दिया जाता है और तो और स्टार्टिंग के बड़े लीडर्स तो प्रोमोशन के लिए कुछ पैसो की मांग भी करते है और शुरुआत की 100 से 200 जोइनिंग का 20% से 30% पैसा भी अपने पास रोक लेते है और ये पैसा खर्चे में दिखा देते है (आने जाने का बाई एयर या फर्स्ट क्लास A/C के रिटर्न टिकट और महंगे  होटलों के बिलस् ,मोबाइल फोन के बिल्स और अन्य खर्चे )फिर जोइनिंग पे जोइनिंग शुरू हो जाती है. 
हर बार काम आप और हम जैसे लोग ही करते है और फिर दलदल में फंसना शुरू होता है कंपनी में कुछ हज़ार लोग होने पर शुरू होता है मोटिवेशनस् का दौर की ये कंपनी अलग है और जबरदस्त है MLM की दुनिया में मिसाल कायम कर देगी जो आज नहीं करेगा वो पछतायेगा और कल जरूर ज्वाइन करेगा फिर पवार लेग का सपोर्ट और अन्य सुविधाओ का लालच देकर 2 से 3 महीनो तक प्री-लौंच के बहाने एक बहुत बड़ा नेटवर्क तैयार किया जाता है | ये कंपनिया शुरू में में लोगो को बैंक के थ्रू पेमेंट देने का बहुत ख़याल रखती है और विश्वास जगती है और 4  से 5 महीने बाद जिस लेग में काम ( नई जोइनिंग ) नहीं हो रहा होता है वहां का पेमेंट आना बंद हो जाता है और फिर बड़े लीडर जो की कंपनी पर बोझ होते है जिन्हें हर महिना सैलरी और मुफ्त में कैपिंग क्रोस करने वाला कमिशन और मुफ्त के रिवार्ड मिलना तय होते है उन्हें अनुशासन हीनता और कंपनी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा कर टरमीनेट कर दिया जाता है और जिसकी कोई सुनवाई नहीं होती है 
और इस खबर को भी कंपनी एक बहुत ही खास अंदाज़ में मोटिवेशन की चटनी में लपेट के पेश करती है इसी बहाने से कुछ पैसा बच जाता है फिर शुरू होते है कुछ और लटके -झटके जैसे अपनी पिन अपने ही ग्रुप में यूज़ करो, प्रोडक्ट लौंच होंगे,जोइनिंग महंगी होने वाली है, रेकुएस्ट सिर्फ MONDAY या SATURDAY या 15 और 30 को ही लगेगी  और अंत में कंपनी १ साल भी पूरा नहीं कर पाती हैऔर 7 से 8 महीने में सब ( कमाने वाले भी ) कंपनी के CMD और कंपनी को पानी पी पी कर कोसते है इक्का दुक्का लोग F.I.R. भी कराते है तो थाने में आपने पैसा लगाया है इसका प्रूफ माँगा जाता है अधिकांश लोगो के पास कोई प्रूफ ही नहीं होता है 
कुछ लोग अपने मेल पर आये हुए कंपनी के मेल्स ( अगर डिलीट न किये हो ) की कॉपी करा कर थाने में सौपते है और अपनी टॉप अपलाईनों के 10,5 नाम गिनाते है और पुलिस सबको थाने बुलाती है और पूछ-ताछ के नाम पर धमकाती है और पुलिस के लिए सिर्फ ये एक केस  है न पुलिस वालो को  MLM का ज्ञान है उनको तो किसी 1 को गुनेहगार बनाना ही है और बाकी सब लोग दक्षिणा देकर छूट जाते है इसका उदाहरण भी है लखनऊ के गाँधी साहब जिन्होंने डनडईया में ऐसी ही एक कंपनी AEROLITE की फ्रेंचायसी ली थी और सभी बड़े लीडरो को कुछ नहीं हुआ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने लाखो रुपये कमाए मगर उन्हें कुछ नहीं हुआ सिर्फ फ्रेंचायज़ी मालिक जिसने किसी को ज्वाइन नहीं कराया था उसे पुलिस ने जेल भेज दिया |

 दोस्तों अब तो आँखे खोल लो  कब तक ऐसी कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले कमाई की लालच में फसकर लोगो को ज्वाइन करवाते रहोगे सब यही कहते है आज MLM मार्केट बहुत गन्दी है तो ये गंदगी भी हमारे द्वारा ही फैलाई जा रही है और 6-8 महीनो के तक कमाने के बाद फिर से नई कंपनी की तलाश शुरू हो जाती है और आज लगभग सभी नेट वर्कर इस सच को जानते है कि इस तरह से पैसा बांटने वाली कंपनिया 99% फर्जी होती है कंपनियों से धोखा खाने के बाद भी अगर आप सब लोग फिर से उसी तरह की  कंपनी में काम करते रहेंगे तो आप कमा तो लेंगे मगर ऐसी कमाई का क्या फ़ायदा जो इंसान अपनी डाउन लाइन से तो दूर की बात है अपने आप से भी नज़रे मिलाने के लायक न रह जाये आज तो सभी कंपनीया पैसा दे रही है मगर कल को कभी भी देना बंद कर सकती है और अपना शटर डाउन कर के कभी भी फुर्र हो जाएगी आज पैसा दे रही है तो कंपनी अच्छी है कल न देने की स्थिति में कंपनी बुरी हो जाएगी और उसका cmd चोर हो जायेगा इस तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान जो हमे हर महीने या हफ्ते पैसे देने का वादा करती है वो वादा कुछ दिनों या महीनो के बाद ही टूट जाता है 
और अगर ऐसा होता है तो फील्ड में काम करने वाले हम जैसे नेटवर्कस की फेस वैल्यू ख़तम हो जाती है तो कोई भी काम करे सोच समझ कर करे और लायेबिलिटी न लेकर काम करे ताकि कंपनी भाग भी जाये तो भी कोई आप से जुड़ने वाला आप को बुरा न कह सके और कम से कम आप अपने आप से तो नज़रे मिला सके और MLM जो लोगो के सपने पूरे करती आई है और हजारो लोगो की इसमें दृढ आस्था है कुछ शातिरो की वजह से आज MLM की इज्ज़त को ये मीडिया और नेता तो छोड़ो आम पब्लिक भी सरे चौराहों नीलाम कर देती है MLM को बचाओ नहीं तो कहीं के नहीं रहोगे  |

No comments:

Post a Comment